
धमाका: क्या ? एसपी राजेश चन्देल से रेडियो पर मिलना है आपको ? तो 12 अप्रैल की रात 9:30 पर सुनिये एफएम 100.2 मेगाहर्टज पर
शिवपुरी। जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से आज दिनांक 11 अप्रैल को आकाशवाणी शिवपुरी में डॉ समर्थ अग्रवाल से विशेष संस्मरणात्मक भेट वार्ता रिकॉर्ड की गई जिसका प्रसारण आज 12 अप्रैल को रात्रि 9:30 पर कार्यक्रम इनसे मिलिए के अंतर्गत किया जाएगा। इस भेंटवार्ता में श्री चंदेल से डॉक्टर समर्थ अग्रवाल द्वारा विशेष बातचीत की गई जिसमें उनकी आरंभिक शिक्षा उनकी रुचियां कोवेड काल में शिवपुरी की स्थिति इसमें आकाशवाणी की भूमिका सहयोग शिवपुरी से आपकी यादें आपकी पसंद का गीत इन सब बिंदुओं पर सिलसिलेबार बातचीत की गई ।यह कार्यक्रम आकाशवाणी शिवपुरी के कार्यक्रम प्रमुख श्री एस एस चौधरी की मार्गदर्शन में तैयार किया गया।इसका प्रसारण आज 12 अप्रैल को FM 100.2mhz पर रात 9:30 पर किया जाएगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें