
शिवपुरी व करैरा के 13 विद्यालय के 26 विद्यार्थियों ने किया कविता पाठ
करैरा। राष्ट्र कवि श्री रामधारी सिंह दिनकर जी की 47वी पुण्य तिथि पर RTC - ITBP करैरा में डी आई जी श्री सुरेंद्र खत्री जी के नेतृत्व में शिवपुरी व करैरा के 13 विद्यालयों के 26 विद्यार्थियों द्वारा कविता पाठ किया गया । इस अवसर पर करेरा के प्रवुध व विख्यात कवि श्री प्रमोद भारती जी मुख्य अतिथि व शिवपुरी के श्री अशोक रंगढ़ जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । विद्यार्थियों द्वारा श्री रामधारी सिंह दिनकर जी व स्वलिखित कविताओं का वाचन मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित श्रोताओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया। इस कविता पाठ में करेरा मॉडल स्कूल की छात्रा कु.अंजलि तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , रंगढ़ रेनबो स्कूल शिवपुरी के कक्षा 8 के छात्र हमजा जमाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व करेरा के सेंट जॉन विद्यालय की छात्रा पीहू गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । श्री मति अंजलि खत्री जी ने राष्ट्र कवि श्री दिनकर जी का जीवन परिचय व उनके काव्य संग्रह पर प्रकाश डाला । विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक रंगढ़ जी ने विद्यार्थियों को इस तरह की आयोजनों में भाग लेने पर जोर दिया क्योंकि इस तरह के विद्यालयीन जीवन के आयोजन बीज स्वरूप होते है जो जीवन को सार्थकता, दिशा , नई रुचियां , प्रेरणा व नए आयाम प्रदान करतें है । श्री प्रमोद भारती जी ने विद्यार्थियों को सही कविता पाठ के सार गर्भित, रोचक तरीके बताए । डी आई जी श्री सुरेंद्र खत्री जी ने इस कार्यक्रम का मकसद विद्यार्थियों को साहित्य से जोड़ना , राष्ट्रीय भावना को जाग्रत करना व विद्यार्थी जीवन मे सही दिशा प्रदान करना बताया । कार्यक्रम का सफल संचालन इंस्पेक्टर श्री राकेश डोगरा ने किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें