शिवपुरी। मध्यप्रदेश के क्रांतिकारी एवम शिवपुरी जिले की आन वान शान रहे आजादी के परम योद्धा वीर तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर जिला स्तरीय तात्या टोपे शहीद मेले का आयोजन 18 व 19 अप्रैल को होने जा रहा है।मप्र शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय एवम जिला प्रशासन शिवपुरी के इस संयुक्त आयोजन को बड़े स्तर पर आयोजित कियेजाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह व मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर के निर्देश पर एवम कलेक्टर अक्षय सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को दायित्व सौंप दिये गए हैं। एक ओर जहां 18 व 19 को तात्याटोपे शहीद मेला, चित्र प्रदर्शनी, तात्याटोपे समाधि स्थल पर आयोजित होगा तो वहीं 18 अप्रैल को देशभक्ति गीत की प्रस्तुति सुहासनी जोशी एवं दल भोपाल द्वारा दी जाएगी। इसी क्रम में 19 अप्रैल को आजादी के तराने मोहम्मद रहीमुद्दीन एवम दल भोपाल द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। जिले के आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे परिवार सहित उक्त आयोजन में शामिल होकर देश की भावी पीढ़ी यानि बच्चों को वीर तात्या टोपे के बारे में अवगत करावें। जिससे उनके मन में देश भक्ति की भावना और मजबूत हो।
देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम 17 को
अमर शहीद तात्या टोपे को दी जाएगी श्रद्धांजलि
शिवपुरी का जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में रविवार 17 अप्रैल को पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर शाम 6 :30 बजे से देशभक्ति गीतों पर डांस, गायन व इंस्ट्रुमेंटल धुनों से अमर शहीद तात्या टोपे को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि पर्यटक स्वागत केन्द्र पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें इस रविवार 17 अप्रैल को अमर शहीद तात्या टोपे की स्मृति में देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम शाम 6 :30 पर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार अपना नाम होटल सुखसागर छत्री रोड, आरपीएस कुशवाह 9301541706, पर्यटक स्वागत केंद्र व बेलक्म सेंटर एक्टिविटी ग्रुप, मुकेश आचार्य 8319258033 को रविवार 12 बजे तक लिखा सकते है। नियत समय उपरांत कोई नाम नहीं लिखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें