शिवपुरी। पिछोर के नयागांव में हर एक आंख नम है। जिस हादसे में एक घर के 2 कलेजे के टुकड़े जिंदा जल गये इस बात से ग्रामवासियों की आंखों में आंसूं हैं। दरअसल एक झोपडी के ऊपर से बिजली के तार निकले हैं। कहा जा रहा है कि शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली ओर झोपड़ी धधक उठी। आग इतनी भीषण थी कि ग्राम के लोग दोड़कर मदद को पहुंचे। कुछ बच्चे झोपड़ी में थे उन्हें तो सकुशल निकाल लिया लेकिन दो बच्चियां कोने में जा छुपी ओर नजर नहीं आई नतीजे में उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें