शिवपुरी। सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ भगवान परशुराम जयंती को लेकर बैठक का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के द्वारा 3 अप्रैल रविवार शाम 4:00 बजे एकता हाई स्कूल कमला गंज में किया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा, मीडिया प्रभारी राजकुमार सरैया एवं संभागीय सचिव महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि सामाजिक कार्यक्रमों में हर व्यक्ति की सहभागिता तथा ब्राह्मण समाज को संगठित करने के उद्देश्य से वार्ड 37 में विप्र बंधुओं की बैठक आयोजित की जा रही है।
वार्ड में आयोजित होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्ष के साथ-साथ कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।बैठक में बैंक कॉलोनी, श्रीलाल का बाड़ा, द्वारिकापुरी, इंद्रप्रस्थ नगर, बाबू क्वार्टर रोड, वीआईपी रोड, लश्करी गार्डन, सुभाष कॉलोनी क्षेत्र की बैठक एकता हाई स्कूल कमलागंज में आयोजित होगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के संभागीय उपाध्यक्ष एस.एन. उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती शशि पाराशर, एवं शहर अध्यक्ष डॉ बीके शर्मा उपस्थित रहेंगे।
वार्ड 37 के विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में बैठक में सम्मिलित होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से हरगोविंद शर्मा, महेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, रजनी मिश्रा, राजेंद्र पांडे, अरविंद सरैया, द्वारिका प्रसाद शर्मा, दीपक शर्मा, वीरेंद्र कन्नहौआ, बल्लू होटल वाले, घनश्याम शर्मा, राजू पिपरघार, पवन अवस्थी, महेश शर्मा, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, कैलाश नारायण शर्मा, जगदीश शर्मा, बुद्धाराम

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें