शिवपुरी। एक बार फिर देश के 5 राज्यों के साथ शिवपुरी में भी कोरोना की एंट्री हो गई है। तीन मरीज सामने आये हैं। जिनमें नरवर, भीलोड़ी, रन्नौद में मरीज मिले हैं। जिले के स्वास्थ्य अमले को कलेक्टर अक्षय सिंह ने लगातार सेम्पलिंग जारी रखने के निर्देश दिये हैं जिसके चलते सेम्पलिंग लगातार की जाती है। सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन एवम जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर लगातार मोनिटरिंग करते हैं आज इसी के चलते जब सतनवाड़ा, बदरवास, नरवर में सेम्पलिंग हुई तो पोजिटिब मरीज मिले। कुलमिलाकर लोगों को फिर सतर्क रहना होगा। नया वेरियंट कितना असर करेगा यह इन मरीजों की स्टडी के बाद साफ होगा लेकिन तब तक कलेक्टर अक्षय ने सभी से सतर्क ओर आवश्यक सावधानी बरतने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें