शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम मां काली दरबार सुभाष कॉलोनी शिवपुरी में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन 6 अप्रैल की शाम 7 बजे से किया जा रहा है। माता दरबार के प्रमुख मदन गोयल ने बताया कि कोरोना के चलते बीते 2 साल से हर छह माह में नव दुर्गा के दौरान होने वाला धर्म आयोजन नहीं हो रहा था। अब जबकि मां काली का दरबार सुभाष कॉलोनी में स्थाई तौर पर स्थापित हो गया है ऐसे में नवरात्रि की पंचमी को होने वाला धर्म आयोजन जोरदार ढंग से आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन मां काली दरबार में किया जाएगा। उन्होंने जिले भर के मां काली के भक्तों से अपील की है कि वह धार्मिक आयोजन में आवश्यक रूप से शामिल होकर धर्म लाभ उठावें। बता दें कि मां काली दरबार में सप्तमी और चौउदस को दरबार लगता है और माँ भक्तों की मुराद पूरी करती हैं। मां काली के सच्चे दरबार में अब तक अनेक भक्तों को माँ का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और यही वजह है कि दूरदराज के भक्त यहां दर्शनों के लिए आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें