शिवपुरी। नवरात्रि और राम जन्म उत्सव के अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (छिब्बर स्कूल) शिवपुरी में संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्राइमरी, माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्तर पर डांडिया गरवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया । कार्यक्रम में समिति समन्वय श्रीमती कामिनी सक्सेना , प्रधानाचार्य श्रीमती विजया कुशवाह एवं उप प्राचार्य श्रीमती सविता बंसल निर्णायक मंडल की भूमिका में उपस्थित रही । प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा संस्था प्राचार्य पवन उपाध्याय द्वारा की गई तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए इस अवसर समस्त स्टाफ पर रहा अंत में कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए किया प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें