शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित भानगढ़ पर प्लाई लेकर दिल्ली से इंदौर जा रहा ट्रक जलकर खाक हो गया। चलता ट्रक अचानक द बर्निंग ट्रक बना और चालक को कूदकर जान बचानी पड़ी। घटना की
(देखिये इस तरह रात से सुबह तक जलती रहीं ट्रक में रखी प्लाई)
जानकारी पर शिवपुरी से दमकल भेजी गई जिसने आग पर काबू पाया लेंकिन प्लाई लगातार सुबह तक धधकती रहीं तो दमकल को सुबह तक आग बुझानी पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें