Responsive Ad Slot

Latest

latest

ग्वालियर में आर्म रेसलिंग एकेडमी की ब्रांच शुरू

शनिवार, 9 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। आर्म रेसलिंग एकेडमी की ग्वालियर ब्रांच का आज जेसी मिल विद्यालय के परिसर में शुभारंभ हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झंगियानी एवं प्रवीणदवास, इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, वाय पी सिंह जादौन शंकर लाहा समारोह के प्रारंभ में ग्वालियर आर्म रेसलिंग एकेडमी के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे जीने अतिथियों का स्वागत किया, इस अवसर पर संस्था सचिव दीपक तोमर ने ग्वालियर आर्म रैसलिंग अकैडमी के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह एकेडमी आर्म रैसलिंग के क्षेत्र में पूर्ण कार्य कर रही है, अध्यक्ष डॉ केशव पांडे जी ने कहा कि पतंजलि से प्रीति झंगियानी जी के जुड़ने से यह खेल लोगों में लोकप्रिय ढंग से पहुंचेगा, श्री पांडे ने प्रीति झंगियानी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रो पंजा लीग के विस्तार के लिए मैं पूर्ण कार्य कर रही हैं एवं उन्होंने इसकी लोकप्रियता को बढ़ाया है, कार्यक्रम में ग्वालियर आर्म  रेसलिंग के फाउंडर प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि हमने 1993 से इस खेल का प्रारंभ किया था सिलसिला लगातार जारी है, हमारे खिलाड़ी मनीष मौर्य ने इस खेल को नया मुकाम दिया  है, हमारे द्वारा इस खेल के विस्तार के लिए अब प्रीति झंगियानी जी एवं प्रवीण डबास जी के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने कहा कि ग्वालियर में खेलों के प्रति लोकप्रियता ने मुझे प्रभावित किया है, जनता किस चीज से जुड़ जाती है वह आंदोलन बन जाता है, ग्वालियर के लोग गर्मजोशी से सभी का स्वागत करते हैं, मनीष और सचिन हमारे स्वच्छता के ब्रांड एंबेस्डर बनाए जा रहे हैं, प्रो पंजा लीग के प्रवीण डबास ने कहा कि सचिन एवं मनीष मौर्य पंजा लीगो के सचिन तेंदुलकर बन गए हैं, इस अवसर पर प्रो पंजा लीग के प्रोग्राम इवेंट हम ग्वालियर में लेकर आएंगे जिससे स्टार भी भी ग्वालियर आएंगे, समारोह में अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने कहा कि ग्वालियर में जैसा प्यार मिला कहीं पर नहीं मिला उसके लिए हम तहे दिल से शुक्रगुजार हैं, . प्रो पंजाब मेरे दिल से जुड़ गया है ,. पूरी दुनिया को हम पूरी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाना चाहते हैं एवं ग्वालियर इस में अब्बल नंबर पर रहेगा ,. सचिन और मनीष मौर्य हमारे चैंपियनशिप बन चुके हैं, . आप लोग हमेशा आगे बढ़ते रहें यही दिल से दुआ है एवं हम हमेशा ग्वालियर आते रहना चाहते हैं ,इन अवसर पर संचालन दिव्यार्थ दुबे ने किया, इस अवसर पर एल एन आई पी पी के कुलपति विवेक पांडे ,जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुशील मंडे रिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र तोमर ोटरी क्लब के अध्यक्ष शंकर लाहा, भाजपा नेता आशीष प्रताप सिंह राठौर ,परशुराम शर्मा सहित प्रो पंजा लीग के खिलाड़ी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129