शिवपुरी। ईमानदारी कम सही लेकिन जिंदा है। इसकी मिसाल कल एक ऑटो चालक ने पेश की जब उसके ऑटो में किसी सवारी की दवाइयां छूट गई जिस पर उसने तलाश किया लेकिन यात्री नहीं मिला तो उसने यातयात थाने पर उक्त दवाई जमा करवा दीं। ऑटो में नंबर.एमपी33-आर-1914 और ट्रैफिक थाने से मिला नंबर 340 है जिसमे किसी व्यक्ति की दवाइया रह गई जो की ड्राइवर गोलू धाकड़ को मिली। उसने ट्रैफिक पुलिस को अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए ASI सेंगर को सौंप दीं जिससे सम्बंधित व्यक्ति को दवाई आसनी से मिल सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें