शिवपुरी। मध्यांचल बैंक की शान अधिकारी एवम ख्यातिप्राप्त कवि, इतिहासविद दिनेश वशिष्ठ किसी परिचय के मोहताज नहीं। अमिताभ की तरह खनकती आवाज से प्रभावित करने वाले जानेमाने रंगमंच की कला के आप माहिर रहे हैं। बीती रात एक भव्य आयोजन में उन्हें सम्मानित किया गया।
ज़िला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, शिवपुरी द्वारा आयोजित हेरिटेज वाक में दिनेश जी को उनके खास योगदान के लिए कलेक्टर अक्षय सिंह शिवपुरी एवं
एसपी राजेश चन्देल शिवपुरी द्वारा एकाट्य पर्व के दौरान मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम गणेश जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अंकुर गुप्ता, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल,
एनआरएचएम के अधिकारी अरविंद भार्गव, अरविंद तोमर, बीआरसी अंगद तोमर, जेसीआई डायनामिक अध्यक्ष किरण उप्पल,
धमाका संपादक विपिन शुक्ला, विवेक वर्धन आदि मौजूद रहे।
दिनेश जी ने दोनों के प्रति विनम्र आभार जताया। धमाका संपादक विपिन शुक्ला, कवि रामपण्डित, रवि वसिष्ठ, प्रिंस वशिष्ठ की तरफ से भी इन्हें बधाई जी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें