शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी की
400 सदस्य वाली जिला कार्यकारिणी की साधारण सभा की बैठक उदय विलास पैलेस में समस्त ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारिणी, विभिन्न स्कूल के 200 संचालकों की उपस्थिति में आहूत की गई। इस साधारण सभा में समस्त ब्लॉकों की सर्व अनुमति से श्री राजकुमार शर्मा जी को आगामी सत्र हेतु एक बार फिर जिला अध्यक्ष एवं श्री धीरज शर्मा जी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर करैरा ब्लॉक के जिला ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह सोलंकी जी पोहरी ब्लॉक अ जैन बदरवास ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र चतुर्वेदी जी नरवर ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत जी , बैराड़ से भास्कर झा,शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन जी खनियाधाना के श्री शोभाराम जी झा और विशेष रूप से उपस्थित रहेएवं अपनेविचार प्रस्तुत किए इस अवसर पर शिवपुरी के श्री पवन शर्मा श्री सुबोध अरोरा श्री अशोक रनगढ़ जी श्री संदीप वर्मा जी श्री गोपेंद्र जैन जी श्री जितेंद्र गुप्ता जी श्री शत्रुघ्न सिंह तोमर जी श्री गजेंद्र शिवहरे जी श्री आलोक चौधरी जी,कुलेन्द्र जी, शुशेन्द्र जी, के जैमिनी जी, श्री नीरज वर्मा जी श्री जाहर सिंह सिंह जी श्री राजेश कुशवाहा जी श्री राजा राम राठौर जी श्री संदीप व्यास जी शिवपुरी श्री शैलेंद्र एरिया जी शिरीष कुलेंद्र जैन श्री मुकेश कुशवाहा सुधीर सुधीर कुशवाहा जी श्री चंदन कुशवाहा जी भाई महेश कुमार श्री महेश शर्मा जी श्री वीरेंद्र मिश्रा जी श्री अवधेश कुमार भार्गव जी जयपाल दांगी जी संजय जी प्रमोद रजक जी गोपाल सत्यार्थी जी घनश्याम शर्मा जी शुभम शर्मा जी ने भी अपने विचार रखे सभी ने मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए शिक्षा के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें