शिवपुरी। pwd वाले वैसे तो सड़क निर्माण करते समय नियमों की दुहाई देते हैं, परंतु इनके द्वारा
जिला पंचायत के सामने अपने ठेकेदार से अवैध सड़क का निर्माण कार्य करा दिया है। pwd के ठेकेदार द्वारा जिला पंचायत के आगे अंकुर अभियान में लगे पौधों को भी नष्ट कर दिया गया है । शासन वृक्षारोपण पर विशेष अभियान चला कर पौधारोपण करा रहा है लेकिन pwd के ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी कर पौधों को नष्ट कर दिया गया है तथा पशुओं के पानी के लिए एक टँकी रखी गई थी उसे भी तोड़ दिया गया है साथ ही पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गई है।
रिकॉर्ड में दर्ज नहीं सड़क बल्कि आउट हाउस है
ये अवैध सड़क रेवेन्यू रिकॉर्ड में सड़क दर्ज नहीं है बल्कि ये खाली स्थान कोठी नम्बर 17 का आउट हाउस में दर्ज है। फिर pwd द्वारा किस नियम के तहत सड़क का निर्माण किया गया है ये समझ से परे है। जब इस सम्बंध में ई ई यादव जी से बात की तब उन्होंने हरिओम जी से बात करने कहा। धमाका का फोन हरिओम अग्रवाल जी ने अटेंड नहीं किया।
यह बोले अधिकारी
इस बारे में आप हरिओम अग्रवाल जी से बात कर लीजिये। उन्हें ही इसकी जानकारी है।

शिवपुरी में जो काम जरूरी है वो न होकर जो जरूरी नही वही होते है
जवाब देंहटाएं