
2 निरीक्षक सहित 16 उप निरीक्षकों के तबादले, कोलारस थाना अब मनीष शर्मा के हवाले
शिवपुरी. एसपी राजेश चन्देल ने बीती रात 2 निरीक्षकों सहित 16 उप निरीक्षकों के तबादले कर डाले. कोलारस थाना प्रभारी अब मनीष शर्मा, नरवर की कमान आलोक भदोरिया, राजीब दुबे को थाना बमहारी की कमान, अशोक जोशी को गोपालपुर जबकि रूपेश शर्मा को गोवर्धन और राम राजा तिवारी को सुनारी, दिनेश यादव को सतनबाड़ा, विनोद यादव को गोपालपुर, अंशुल् गुप्ता को खोड्, नितिन भार्गव को हिम्मतपुर की कमान सौंपी गई है. जबकि निम्न को थानों मे पदस्थ किया गया है. जुली तोमर पिछोर, अरविंद छारी कोलारस, रघुवीर धाकड़ देहात, अशोक बाबू शर्मा खनियधाना, कुलदीप सगर कोतवाली, भोलाराम पुरोहित करेरा, बलबिंदर ढिल्लन देहात,

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें