करैरा (शिवपुरी)। पुलिस थाना करैरा को आज एक बड़ी सफलता मिली है। 4 साल के अबोध बालक के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं 4 वर्षीय बालक को उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार नगर निरीक्षक सतीश चौहान ने बताया कि दिनांक 29 मई को सागर ताल, करैरा निवासी सपना पत्नी आकाश बंशकार उम्र 27 साल ने थाना करैरा में आकर रिपोर्ट की कि मेरा एक लड़का निहाल उम्र 4 साल ब लड़की नंदिनी उम्र 7 साल दोनों बच्चों के साथ घर पर ही थे, मेरे पति रिश्तेदारी में बाहर गए थे, सुबह करीब 8 बजे की बात है एक मोटरसाइकिल जिस पर दो अज्ञात व्यक्ति आये और घर के बाहर खेल रहे लड़के निहाल को उठाकर मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने साथ ले गए। मेरे लड़के को ले जाते हुए पड़ोस के सुरेंद्र प्रजापति ने भी देखा फिर मैंने अपने पति आकाश को फोन करके बताया कि अपने लड़के निहाल को दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए हैं। थोड़ी देर बाद मेरे पति के मोबाइल पर अज्ञात लोगों द्वारा फोन किया कि तुम ₹50000 ले आओ और अपने बच्चे को ले जाओ, रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीओपी जीडी शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सतीश चौहान द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 घंटे के अंदर आरोपी अजय पुत्र मूलचंद बंशकार उम्र 33 साल निवासी कूड थाना दिनारा को गिरफ्तार किया गया व बालक निहाल को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक up93 aj 8678 को भी जप्त किया गया। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक सैयद साजिद हुसैन, दुर्गा चरण शर्मा, आरक्षक सोनू पांडे, काले खान, मनीष कोरी, चालक शैलेंद्र पाल, आरक्षक मोहन बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें