जब अपने तक हुए कोरोना मे दूर तब साथ रही वर्दी
यूँ तो कोरोना वारियर्स का सम्मान कई संस्थाओं ने अपने अपने तरीके से किया. लेकिन गुरुनानक स्कूल ने कुछ अजब गजब तरीके से कोरोना वारियर्स पुलिस विभाग के सम्मान में कर्मचारीगण के परिवार के छात्र छात्राओं को ऐडवेंचर स्पोर्ट्स केंप के माध्यम से गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल शिवपुरी में मई 13, 14, 15 को तीन दिवसीय केंप का आयोजन किया है. गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर महीपाल अरोरा बताते हैं कि जब पुलिस विभाग के कर्मचारी कोरोना जेसी समस्या में भी अपने परिवार से दूर रहकर आम नागरिकों कि हिफाजत करते रहे, तब हमारे शहर के प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि ऐसे वारियर्स के परिवार के लिए कुछ नया करें. हमारा सौभाग्य है कि ऐडवेंचर के माध्यम से हम ऐसा नया प्रोग्राम कर रहे हैं कि गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल की समस्त टीम गोरवाविंत महसूस कर रही है. गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर महीपाल अरोरा ने बताया कि ऐडवेंचर स्पोर्ट्स जॉन में कई एकटीविटी शामिल हैं. जैसे वर्मा ब्रिज, जिगजेग ब्रिज, सुईंग वेलेसिंग ब्रिज, लेडर ब्रिज, बेलेसिंग टायर ब्रिज, वेंलेंस लेडर, वेंलेंस लेडर, वेंलेंस बर्मा ब्रिज, किलाईविंग नैट, होरिजंटल ,वरठिकल ,सिलेंटिंग नेट, जिपलाईन, वाल किलाईविंग, रैपलिंग, जिप साईकल, पारालल रोप, मंकी करौल, टाईरोलीन, इसटिपिंग नेट, कोऔरडीनेशन नेट, वोडी वेलेंस टायर वुड, टनल क्रोसिंग के साथ साथ आपदा से किस प्रकार से अपने परिवार व नागरिको कि देशी संसाधनों का उपयोग करके आपदा के दौरान जान बचाई जा सकती है. वहीं आपदा की वेसिक ट्रेनिंग भी दी जाऐगी.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें