धमाका: @44 शिवपुरी सड़कों पर गर्मी के कर्फ्यू के बीच खूबत घाटी पर 'द बर्निंग ट्रक' में भड़की आग, पुलिस और दमकल ने बुझाई, लग रहा जाम
शिवपुरी। तीखी गर्मी में सिर्फ आग बरस ही नहीं रही बल्कि चलते वाहनों में लग भी रही हैं। नोतपा भले ही 25 मई से 2 जून तक रहेगा लेकिन आज जब तापमान @44 डिग्री था उसी दौरान खुबत घाटी चढकर आए एक ट्रक में अचानक आग लग गई। शिवपुरी की तरफ आते ट्रक में आग लगते ही चालक ने फुर्ती से पुलिस का डायल सो लगाकर दमकल बुलवाई। जो ठीक समय पर जा पहुंची और आग पर काबू पा लिया। अगर जरा सी देर होती तो ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो जाता। हालाकि अब भी ट्रक के केबिन सहित अन्य हिस्से जल चुके हैं। इधर ट्रक बीच सड़क पर जला जहां फोरलेन बनाई जा रही है इसलिए शाम तक जाम के हालाट बने हुए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें