धमाका: 'सीएम शिवराज मामा' 'जरा ध्यान दीजिये भांजियों की बात पर', 'शिवपुरी में आपकी 80 गरीब भांजियों' को 'नहीं मिली गरीब कन्या विवाह योजना की 'प्रति कन्या 51 हजार वाली' 'उपहार राशि'
शिवपुरी। प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह की बेहद पापुलर योजना गरीब कन्या विवाह और उस पर दिए जाने वाली
उपहार राशि 51 हजार लोगों के लिये वरदान बनी हुई है। यही वजह है कि गरीब आस लगाकर बेटियों के विवाह करते हैं लेकिन शिवपुरी में करीब 80 से ज्यादा गरीब बेटी व्याहकर कर्जदार हो गए हैं। उन्हें शाादी करने पर मिलने वाली 51
हजार निर्धारित राशि नहीं मिली है। नगरपालिका की तरफ से यह राशि नहीं दी जा रही। जब इस बारे में लोगों ने नपा में योजना शाखा परीक्षा वशिष्ठ से बात की तो उनका कहना था कि भोपाल से ही राशि नहीं दी जा रही। उन्होंने धमाका को
बताया कि सरकार ने मार्च से इस राशि का वितरण विवाह सम्मेंलन के माध्यम से ही किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। जब धमाका ने बताया कि मार्च के पहले 6 महीनों के दौरान हुई शादियों के ऑनलाइन आवेदन किये गए थे और उनका वेरिफिकेशन भी नपा ने करवा लिया था फिर भी राशि नहीं मिली तो उनका कहना था हमने प्रदेश सरकार के समक्ष 80 कन्याओं की पेंडिंग राशि की डिमांड को लेकर दो बार पत्र लिखा है लेकिन राशि नहीं आई है।
अब सीएम से ही आस
इसे लेकर नगर के उन गरीबों को अब सीएम शिवराज सिंह से ही आस है जो कि उनकी राशि दिलवा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें