उमस भी साथ में पड़ रही है जिससे लोगों को परेशान होते देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि दोपहर में घर से निकलना परेशानी भरा हो गया है। जबकि शाम को भी गर्म हवाएं चल रही हैं। उमस भी रहती है ऐसे में कूलर और पंखे साथ
नहीं दे रहे हैं। कूलर में बैठने पर उमस लगती है ऐसे में एसी ही सहारा बने हुए हैं। एसी के बगैर जून में ही नहीं बल्कि जुलाई तक भी पार पड़ना मुश्किल होगी। यही कारण है कि कई लोग एसी की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। उनका कहना है कि बीमार होने से अच्छा है बचाव के इंतजाम कर लिए जाएं इसलिए लोग एसी खरीद रहे हैं।शहर के इन नामचीन इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर उपलब्ध है एसी
बात करें तो शहर के कुछ ख्यातिनाम इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर एसी की तमाम वैरायटी और ब्रांडेड आइटम मौजूद हैं।
1. हम बात करें तो शहर के न्यू ब्लॉक स्थित राठी एंड संस पर एसी की वैरायटी मौजूद है। यहां हिताची से लेकर वोल्टास व अन्य एसी मौजूद हैं। संचालक एनके राठी एवम कल्पित राठी ने बताया कि सभी तरह की रेंज और आकर्षक फाइनेंस उपलब्ध कराया जा रहा है।
2. अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर विष्णु मंदिर रोड बर्फ फैक्ट्री के पास भी कई एसी की वैरायटी मौजूद है। यहां ग्राहकों को आकर्षक दामों पर AC मिल सकते हैं। संचालक विष्णु अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल के अनुसार फाइनेंस भी उपलब्ध है।
3. ठीक इसी तरह से विष्णु मंदिर रोड के पास निष्का सेल्स एंड फर्नीचर पर आपको आसानी से एसी की सभी रेंज मिल जाएगी। संचालक दीपेश अग्रवाल ने कहा की वर्लपूल, ब्लू स्टार, एलजी, मित्सुबुसी से लेकर नामी कंपनियों के एसी मौजूद हैं। आसान फाइनेंस से लेकर अन्य डिस्काउंट भी यहां दिया जा रहा है।
4. बात करें तो उस शहर के छतरी रोड स्थित विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर भी आपको पैनासोनिक ब्रांडेड कंपनी का एसी मिल जाएगा जबकि अन्य ब्रांडेड कंपनी के एसी भी यहां आपको आकर्षक दाम और फाइनेंस पर उपलब्ध हो सकते हैं। संचालक आशीष नितिन विजयवर्गीय एवम अभिषेक विजयवर्गीय ने बताया की जल्द आइए moke तो फिर देर किस बात की है आज ही निकल पड़िए घर से और एसी की खरीदारी कर डालिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें