
पोहरी विस इलाके में शोक जताने निकले कैलाश कुशवाहा
पोहरी। विधानसभा पोहरी के जिन परिवारों में बीते दिनों निधन हुए उनके परिजनों के बीच कैलाश कुशवाह शोक जताने पहुंचे। उन्होंने बताया की वे ग्राम उदियापुर सरपंच जी के चाचा जी स्वर्गीय श्री कल्याण कुशवाहा जी , ग्राम चकरामपुर में श्री विशाल बघेल जी के ताऊ जी , ग्राम डोंगरी में सुल्तान सिंह गुर्जर जी की माता जी , नरवर में श्री ब्रजमोहन और धर्मेंद्र कुशवाहा जी के पिताजी स्वर्गीय श्री बादाम सिंह पटवारी जी , ग्राम बनवारी पुरा मैं जनक सिंह कुशवाह जी के पिताजी , ग्राम भौरोना में श्री सीताराम यादव जी की माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें