शिवपुरी। नगर मे तीन कद्दावर युवाओं के बीच पुरानी रंजिश के चलते फसाद हो गया. एक ने दूसरे के हथेली में फरसा मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए शहर के निजी चिकित्सालय के बाद ग्वालियर में भर्तीकराया गया है. टीआई सुनील खेमरिया के अनुसार इंद्र प्रताप सिंह चौहान उर्फ सौरव चौहान पुत्र छिंगा सिंह चौहान उम्र 26 साल का शिव कॉलोनी एवं अमन चौहान निवासी रीतेश उर्फ डेविड चौहान से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते बीती रात यह आमने सामने हो गए और रीतेश पर फरसे से हमला कर दिया। जिससे रीतेश उर्फ डेविड कि हथेली मे फरसा लगा है। बता दें कि एक जमीन को लेकर सौरभ चौहान ने पूर्व डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार को कुछ महीने पूर्व गोली मारी थी, इस जमीन का सौदा डेविड की देख रेख में हुआ था इसी मामले में डेविड गवाह है. इसी बात को लेकर यह विवाद हुआ और सौरभ व उसके भाई अमन ने फरसे से हमला बोल दिया. टीआई खेमरिया ने बताया कि पुराने जमीन के विवाद को लेकर यह वारदात हुई है, सौरभ ने अपने घर के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया है उसके बाद अमन फरार हो गया है जबकि सौरभ गिरफ्त मे ले लिया है. धारा 307 का केस दर्ज किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें