
धमाका: 'द्वारकापुरी का नपा ने किया मुख्य रास्ता बंद, डेढ माह से फूटी लाइन भी नहीं जुड़ी ठीक से पानी हो रहा लीकेज'
शिवपुरी। नगर के सोन चिरैया रोड स्थित द्वारकापुरी कॉलोनी के लोग परेशान हैं। यहां कॉलोनी में प्रवेश करने वाला मुख्य रास्ता ही बंद हो गया है। नतीजा यह है कि लोग परेशान हो रहे हैं। यहां के मुख्य रास्ते के बीच में पानी की मेन लाइन फूट गई है। इस लाइन से पानी बीते डेढ़ महीने से लीकेज हो रहा था। लगातार शिकायतों के बाद नगर पालिका ने आखिर एक डेढ़ महीने बाद इस लाइन को बीते रोज सही करने की कोशिश की लेकिन ठीक से लाइन नहीं जुड़ी जिसके नतीजे में पानी लीकेज तो हो ही रहा है वहीं गड्ढा भी बंद नहीं किया जिसके नतीजे में मुख्य रास्ता बंद हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका को कई बार फोन लगा लिया ना तो लाइन जोड़ने आ रहे हैं और ना ही गड्ढा बंद कर रहे हैं जिसके नतीजे में हम लोगों को वाहन घर से दूर रखकर पैदल घर आना पड़ रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें