पास की हलवाई दुकान भी जलकर खाक
इधर पड़ोस में चाट की दुकान भी जलकर खाक हुई हैं। दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया की मैं फरियादी सतीश जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन उम्र 35 साल निवासी गणेशगली पुरानी शिवपुरी की दूध डेयरी व नास्ता की दुकान नीलगर चौराहे पर है, कल दिनांक 27.05.22 को रोजाना की तरह शाम को 09.00 बजे करीब अपनी दुकान बंद करके अपने घर आ गया था, आज दिनांक 28.05.22 को रात करीब 02.00 बजे करीब की बात होगी रात में एक राहगीर ने घर पर मेरी मा ऊषा जैन को बताया कि तुम्हारी नीलगर चौराहा पर दुकान में आग लग गयी है तब मा ने मुझे बताया तो मैं तथा मेरा भाई गौरव जैन, पिता महावीर जैन, पनि रानी जैन सभी दुकान पर पहुंचे तो दुकान में काफी तेज आग लग रही थी, फिर फायर बिग्रेड को सूचना दी तो फायर बिग्रेड गाडी आयी तब आग को बुझाया | आग लगने से दो फ्रीज, चार भगोने, चार भटी, तौलने वाला काटा, दस स्टील के थाल, 3500 रूपये नगदी, काउन्टर, चार कडाई, फ्रीज के अन्दर रखा दूध, चार ड्रम खाली आदि सामान जल गया आग लगने से मेरा करीब दो लाख 50 हजार रूपये का नुकसान हो गया होगा, आग कैसे लगी मुझे कोई जानकारी नहीं है, सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । उपरोक्त रिपोर्ट पर से आगजनी कायम कर जांच प्रआर 380 धमेन्ट सेगर को सुपुर्द की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें