Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बेड खबर: डॉक्टर एसके चतुर्वेदी की क्लीनिक, डेयरी सहित तीन दुकानों में भीषण आग से भारी नुकसान

शनिवार, 28 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बेहद सौम्य, मिलनसार व्यवहारिक डॉक्टर एसके चतुर्वेदी की नीलगर चौराहा स्थित क्लीनिक एक डेयरी और एक अन्य दुकान के साथ बीती रात 2 बजे भड़की आग में जलकर राख हो गई। अभिषेक शर्मा ने बताया की असल वजह तो ज्ञात नही की केसे आग लगी लेकिन डॉक्टर चतुर्वेदी के अनुसार पास की डेयरी की दुकान में आग लगी फिर उसने आसपास की दो दुकानों को चपेट में ले लिया जिसमें डॉक्टर की क्लीनिक शामिल है। क्लीनिक में डॉक्टर इस्ट्रूमेंट, एलईडी, फर्नीचर सहित अन्य सभी सामान जलकर राख हो गया। डॉक्टर रात को जब तक घटना स्थल गए तब तक सबकुछ जल चुका था। मौके पर पार्षद गब्बर परिहार सहित अन्य लोग जा पहुंचे थे। 
पास की हलवाई दुकान भी जलकर खाक
इधर पड़ोस में चाट की दुकान भी जलकर खाक हुई हैं। दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया की मैं फरियादी सतीश जैन पुत्र महावीर प्रसाद जैन उम्र 35 साल निवासी गणेशगली पुरानी शिवपुरी की दूध डेयरी व नास्ता की दुकान नीलगर चौराहे पर है, कल दिनांक 27.05.22 को रोजाना की तरह शाम को 09.00 बजे करीब अपनी दुकान बंद करके अपने घर आ गया था, आज दिनांक 28.05.22 को रात करीब 02.00 बजे करीब की बात होगी रात में एक राहगीर ने घर पर मेरी मा ऊषा जैन को बताया कि तुम्हारी नीलगर चौराहा पर दुकान में आग लग गयी है तब मा ने मुझे बताया तो मैं तथा मेरा भाई गौरव जैन, पिता महावीर जैन, पनि रानी जैन सभी दुकान पर पहुंचे तो दुकान में काफी तेज आग लग रही थी, फिर फायर बिग्रेड को सूचना दी तो फायर बिग्रेड गाडी आयी तब आग को बुझाया | आग लगने से दो फ्रीज, चार भगोने, चार भटी, तौलने वाला काटा, दस स्टील के थाल, 3500 रूपये नगदी, काउन्टर, चार कडाई, फ्रीज के अन्दर रखा दूध, चार ड्रम खाली आदि सामान जल गया आग लगने से मेरा करीब दो लाख 50 हजार रूपये का नुकसान हो गया होगा, आग कैसे लगी मुझे कोई जानकारी नहीं है, सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । उपरोक्त रिपोर्ट पर से आगजनी कायम कर जांच प्रआर 380 धमेन्ट सेगर को सुपुर्द की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129