Responsive Ad Slot

Latest

latest

हैहयवंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज संगठन अशोक नगर इकाई का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

शुक्रवार, 6 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
अशोकनगर। नगर में गत दिवस अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरण लाल शिवहरे एवं कार्यकारी अध्यक्ष बृजेश राय के संयुक्त मार्गदर्शन एवं समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के अथक परिश्रम से 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें अशोक नगर जिले के अलावा भी अन्य जिलों से भी समाज के पदाधिकारिगण वर वधुओं को आशीर्वाद एवं गिफ्ट प्रदान करने पहुंचे, इसी तारतम्य में *शिवपुरी से भी मानवाधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष *श्री महेन्द्र राय साहब* भी  समिति के विशेष निमंत्रण पर *अपने मित्र जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी विपिन शिवहरे* के साथ अपने परिवार सहित पहुंचे और सभी जोड़ों को सिलाई मशीनों के साथ साथ अपना आशीर्वाद प्रदान किया। समिति ने कार्यक्रम में उनके साथ साथ वहां पधारे मध्य प्रदेश शासन के *पी एच ई मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव जी*, विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ,जनपद अध्यक्ष श्री पप्पू यादव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नीरज  मनोरिया जी के साथ बाहर से पधारे अन्य समाजसेवियों का  हार शाल श्रीफल एवं *सम्मान पत्र* प्रदान कर  हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में वर वधुओं को समाजसेवियों ने घर गृहस्थी का कूलर फ्रिज सहित पूरा सामान दान कर अक्षय पुन्य प्राप्त किया।
मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में हैहय वंश और यदुवंश के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि यदुवंशी और हैहयवंशी तो एक ही वृक्ष की शाखाएं हैं हम सब आपस में भाई भाई हैं, उन्होंने आगे कहा की किसी भी समाज में अनावश्यक खर्च करने से बचना चाहिए, ऐसे सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजन हर समाज में होते रहना चाहिए और फिजूलखर्ची से हमें बचना चाहिए और अपने बचे हुए धन को  समाज के वंचित भाइयों बहनों के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोग में लाना चाहिए।कार्यक्रम की सफलता में तुलसीराम राय उपाध्यक्ष, रामस्वरूप राय सचिव,
कैलाश राय सह सचिव,
मोनू राय कोषाध्यक्ष,
रामनाथ राय सह कोषाध्यक्ष,
अमित राय महामंत्री,
कालूराम राय संगठन मंत्री,
पंकज शिवहरे संगठन मंत्री,
आशीष राय संगठन मंत्री,
कैलाष मनोज राय संगठन मंत्री,
डॉक्टर विशाल राय प्रचार प्रसार मंत्री,
दिनेश राय कार्यालय मंत्री एवं अंकित राय कार्यालय मंत्री की विशेष भूमिका रही ,मंच संचालन डॉ विशाल राय द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129