
कलेक्टर सर, यात्री बसों पर अंकित की जाए किराया सूची, मनमाना किराया वसूल रहे ऑपरेटर
शिवपुरी। उपभोक्ता जाग्रति मिशन के बैनरतले एडवोकेट विवेक कुमार जैन ने कलेक्टर अक्षय सिंह को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन दिया। जिले में संचालित यात्री बसों में मनमाने किराये लिए जाने की लगातार मिल रही शिकायत के चलते सभी यात्री बसों में सम्बंधित गन्तव्य का किराया सूची पटल पर अंकित करने की मांग की है। आरटीओ मधु सिंह इन किराये की समीक्षा किया करें यह भी मांग की है। लिखा है कि कोरोनाकाल में जो 50 % यात्री के हिसाब से किराया बढ़ाया गया था वह भी कम नहीं किया गया। इसलिये समीक्षा कर किराये की सूची चस्पा की जाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें