भोपाल। MP Panchayat elections 2022. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। इसके लिए 29 मई से 6 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। इसके अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है। इसके ठीक बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर के प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। 30 मई को चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है, इसके बाद कोई भी नए काम, जो सीधे मतदाताओं को प्रभावित करते हैं, नहीं किए जा सकेंगे। हालांकि जो कार्य पूर्व से प्रचलित हैं, उन पर कोई रोक नहीं होगी।
इस तरह होंगे तीन चरण
* पहले चरण में 25 जून को 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
* दूसरे चरण में 1 जुलाई को 106 जनपद पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है। दूसरे चरण में 23,988 केंद्रों पर मतदान होगा।
चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर
30 मई चुनाव कलेक्टर प्रकाशन करेंगे
3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव
नाम दाखिल के अंतिम तारीख 6 जून
आवेदन की जांच 7 जून
नाम वापसी की तारीख 10 जून
पहले चरण में 115 जनपद पंचायत, 8702 ग्राम पंचायत हैं और मतदान केंद्र 27049 हैं
दूसरे चरण में 106 जनपद पंचायत-ग्राम पंचायत 7661, मतदान केंद्र 23988
91 पंचायत का कार्यकाल नवंबर में पूरा होगा उसके बाद में चुनाव होंगे।
प्रत्येक चरण में 6649 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि मतदान केंद्र 20606 हैं। 5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा।
8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें