Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: 'भोपाल' के 'शाही बंगला' में 'द ग्रेट सिंधिया ने किया 'गृह प्रवेश'

मंगलवार, 10 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल पॉश इलाके स्थित सरकारी बंगले बी/5 में प्रवेश कर अपना बना लिया। बंगले का मुख्य द्वार देखने के बाद दुनियाभर में मशहूर ग्वालियर के जयविलास पैलेश की याद ताजा हो जाती है क्योंकि भोपाल के बंगले में मुख्यद्वार को महल की सूरत प्रदान की गई है। प्रदेश का यह पहला शाही सरकारी बंगला है, जिसमें प्रवेश करते ही हरे रंग के गेट के दोनों तरफ राजघराने के ध्वज वाले सर्प की आकृति बनी है। जो सिंधिया राजवंश की पुरानी इमारतों, छत्रियों पर आज भी नजर आती हैं। सिंधिया का  बंगला श्यामला हिल्स में है, जहां प्रदेश के सीएम सहित कई पूर्व सीएम भी रहते हैं। 
सिंधिया को जनवरी में यह बंगला आवंटित किया गया था। यहां उनके पड़ोसी राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व उमा भारती हैं। यह बंगला मुख्यमंत्री आवास के पास है। नए बंगले के गृह प्रवेश के लिये जब सिंधिया पहुंचे तो बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। सिंधिया जब कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति में थे तो वह भोपाल में ही अपना ठिकाना बनाना चाहते थे और कांग्रेस में रहते हुए शिवराज सरकार से भोपाल में बंगले की मांग की थी लेकिन उन्हें नहीं मिला था। 2018 के चुनाव में जब कांग्रेस सत्ता में आई तो सिंधिया आवास आवंटित किये जाने को लेकर आश्वस्त हो गए लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव हार जाने के कारण उन्हें आवास नहीं मिल पाया। सिंधिया 2020 में भाजपा में आए और राज्यसभा सांसद के रूप में नया सफर शुरू किया। सिंधिया ने श्यामला हिल्स स्थित आवास में सोमवार को गृह प्रवेश किया है। यह बंगला शिवराज सरकार में उन्हें आवंटित किया गया था। इसके बाद से रिनोवेशन का काम चल रहा था। कई महीने इसे शानदार लुक देने में लगा है। अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आने पर होटल में रुकते थे। उनका अब भोपाल में स्थायी पता होगा।
खुजली कल भी खुजली आज भी
भोपाल में सिंधिया ने कह कि कांग्रेसियों को न जाने क्यों उनसे खुजली होती है। पिछले दिनों ग्वालियर में कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें सिंधिया ही सबसे ज्यादा पार्टी नेताओं के निशाने पर थे। इस बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि जब वे कांग्रेस में थे, तब भी कुछ लोगों को उनसे खुजली होती थी। अब वे बीजेपी में हैं, तब भी उनकी खुजली में कमी नहीं आई।
मंत्री राजपूत के सुपुत्र की शादी में हुए शामिल
सिंधिया भोपाल में मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत जी के सुपुत्र श्री आकाश सिंह राजपूत के वैवाहिक समारोह में  शामिल हुए। भोपाल पहुंचकर वर-वधु को मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129