
जिस कॉलेज से शिक्षा ली उसी कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि बनकर पहुंचे मयंक दीक्षित
शिवपुरी। युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मयंक दीक्षित महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि बनने पर प्रथम उस कॉलेज में गए जहां से उन्होंने शिक्षा ली महाविद्यालय के प्रथम आगमन पर छात्रों व महाविद्यालय प्रशासन ने मयंक दीक्षित का जोरदार स्वागत किया महाविद्यालय पहुंचने पर मयंक ने अपने गुरुओं से आशीर्वाद लिया विवेकानंद पर माल्यार्पण कर पुरानी यादें सभी छात्रों के साथ साझा की मयंक पी जी कॉलेज शिवपुरी में दबंग और जोरदार छात्र राजनीति भी कर चुके है जिससे उनको एक नई पहचान मिली थी। स्वागत में मुख्य रूप से निकेतन शर्मा, अमन मिश्रा,दीपक राठौर, अगम तोमर,राहुल पडरिया,मयंक राठौर, वेदांश सविता,सुमितदुबे,अनुराग भार्गव,गौरव रजक,विवेक चौहान,शशिकांत शर्मा,अंकित जोशी,सुमित शर्मा,हिमांशु भार्गव,हार्दिक रघुवंशी,ट्विंकल रजक,रोहन रजक, कृष्णा रजक,वैभव जैन,विकास ठाकुर,लवकुश रावत,रोहन मिश्रा,शिवम् दुबे,संजू भार्गव,संतोष गुर्जर आदि कार्यकर्ता साथ उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें