शिवपुरी 25 जून 2022। बदरवास विकासखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने औचक्क निरीक्षण किया। जिसमें कई कमियां उजागर होने से वह खासे नाखुश दिखे और बीएमओ को नोटिस जारी कर 03 दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इतना ही नही लापरवाही बरतने पर जिले में पदस्थ अधिकारियों को नोटिस थमा दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य विभाग में संचालित कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला अधिकारियों के नियमित भ्रमण हो रहे हैं। जिनमें संस्थाओं पर समस्याएं सामने आने पर कार्यवाही भी तत्काल प्रभाव से की जा रही है। इसके बावजूद स्वास्थ्य संस्थाओं पर औचक्क निरीक्षण की आवश्यकता महसूस की गई ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि वह अपने दल के साथ बदरवास विकासखण्ड में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद पहुंचे जहां प्रसूताओं ने चर्चा की तथा कई अनिमियताएं पाई। इसी प्रकार अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण करने पर पाया कि स्टाफ संस्थाओं पर निवास नही कर रहा है जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने में कठिनाई का समाना करना पड रहा है। इसी प्रकार संस्थाओं पर साफ सफाई भी ठीक प्रकार से नही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने औचक्क निरीक्षण के दौरान उजागर हुई समस्याओं पर ब्लॉक मेडीकल आफीसर को नोटिस जारी कर 03 दिवस में संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, बीएमओ द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किन दिनांकों में किया गया इसका विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य सेवांओं में अब कोई बिलम्ब न हो इसके लिए लगातार समीक्षा की जा रही है जिसके तहत पाया गया कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शीतल व्यास जबाहर कालोनी तथा कमलागंज यूपीएचसी पर पदस्थ एलडीसी फॉर एमआईएस को टेली कम्यूनिकेशन का प्रशिक्षण नही दिया गया और नही इस हेतु उनकी आई बनाई गई है जिससे शहरी क्षैत्र का कार्य प्रभावित हुआ इसी प्रकार दिनांक 24 जून 2022 को डीपीएम के द्वारा व्हीएचएनडी सत्रों की मॉनीटरिंग के लिए विकासखण्ड सतनवाडा में जाना था, लेकिन वह दोपहर एक बजे तक नही गए जो कार्य में लापरवाही का घोतक है इतना ही नही एनसीडी पोर्टल पर स्क्रीनिंग एवं रजिस्टेशन की प्रगति अन्य जिलों की तुलना में कम है जिस पर राज्य स्तर से नाराजगी व्यक्त की जा रही है। इसके अलावा जेएसवाई तथा पीएसवाई में सीएम हेल्प लाईन की शिकायते लगातार बढ़ रही है। इनकी समीक्षा नही की जा रही है । इस कारण उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया है। उनके साथ प्रशिक्षण हेतु जिला एम एण्ड डी आफीसर जिनेन्द्र जैन को नोटिस दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद के निरीक्षण के दौरान केमखेडा से आई प्रसूता ने बताया कि उनके द्वारा 108 एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद भी वह लेने नही आई तो टैक्सी किराए पर लेकर आना पडा जिस पर 1800रू का खर्चा आया। इससे नाखुश सीएमएचओ द्वारा 108 एम्बुलेंस के जिला कोर्डिनेटर आदित्य त्रिपाठी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर दिनांक 19 से 21 तक उक्त क्षैत्र की एम्बुलेंस की लॉग बुक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें