शिवपुरी। नगर के वार्ड क्रं.5 से दिनेश गर्ग गुड्डे ने सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम गणेश जायसवाल के सम्मुख अपना नामांकन फार्म जमा किया। इस अवसर पर वार्ड क्रं.5 की दावेदारी कर रहे दिनेश गर्ग गुड्डे ने बताया कि वह क्षेत्रवासियों के अपार स्नेह और मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आर्शीवाद से इस बार का नगरीय निकाय चुनाव लड़ रहे है उन्होंने साफतौर पर कहा कि वार्ड में अनेकों लोगों की मंशा थी कि ऐसे व्यक्ति को यहां से जनप्रतिनिधि बनाया जाए जो सर्वसमाज में स्वीकार हो और वह सभी से मिलनसार व्यवहार के रूप में पहचाना जाए। इसे लेकर मैने स्वयं स्थानीय नागरिकों से जब पार्षद पद प्रत्याशी हेतु सुझाव व विचार मांगे तो लोगों की सहमति के आधार पर ही अपना नामांकन फार्म दाखिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें