
धमाका बड़ी खबर: बैराड़ के ग्राम गाजीगड़ में भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला
बैराड़। बैराड़ के ग्राम गाजीगड़ में कुछ देर पहले भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। ग्राम पिपलोदा की आदिवासी बस्ती में हमला करते हुए वह गाजीगढ आया। खबर सामने आ रही है कि इस जोरदार हमले में गाजीगढ़ गांव के 6 ग्रामीण भालू के हमले में घायल हो गए हैं। जबकि पिपलोदा का एक ग्रामीण घायल हुआ। वहीं इनमे से 1 गंभीर हैं। भालू ने जोरदार हमला किया था।यह हमला जारी था जब बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर विरोध करने मैदान में उतरे तब भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। बैराड़ थाना से एसआई अरविंद चौहान, गोवर्धन थाना प्रभारी एसआई रूपेश शर्मा घटना पर नजर बनाकर मदद में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सुबह के समय भालू ने ग्रामीणों पर हमला किया। ग्रामीण समझ पाते इससे पहले ही एक आदिवासी पर जोरदार हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जो ग्रामीण घायल हुए इनमें सपना, राकेश, बड़ी, लज्जा आदिवासी, विजय धानुक, शकुन शर्मा ग्राम गाजीगड़ के छह जबकि प्रहलाद निवासी पिपलोदा घायल हुए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें