
धमाका अलर्ट: छाने लगे बदरा, आने को मानसून, नहीं हुए नाले साफ, कहीं कचरा किनारे छोड़ा
शिवपुरी। जिले में मानसून की आमद 15 जून मानी जाती हैं। आज 14 जून हो गई हैं, आसमान पर बादल, जमीन पर चीटियां, पक्षी टिटरी की आवाज संदेश दे रही हैं की बारिश जल्द आने वाली हैं। बीते साल की तरह कहर बरपाती बारिश आई तो क्या होगा क्योंकि जब गए साल श्रीमंत ने नाले साफ करवाए थे तब बाढ़ आई थी हालात तब भी बिगड़े थे, लेकिन इस बार तो अभी तक नाले साफ नहीं किए गए हैं। उनमें कचरा भरा हुआ हैं। पिछली बारिश से नगर पालिका सबक नहीं ले रही। नालों की सफाई का काम नहीं हुआ है, इस कारण नाले किनारे वाली कालोनी गौतम विहार, मंगल मसाला गली, पुराना प्रायवेट बस स्टैंड, ठंडी सड़क, पूरानी शिवपुरी रामपौर दरवाजा इत्यादि स्थानों पर रहने वाले नागरिकों में भय व्याप्त है। नपा ने कुछ जगह सफाई करवाई भी हैं तो कचरा नाले की कनपटी पर छोड़ दिया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें