सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए पहुंचने लगे थे। रोटी पानी का इंतजाम करने के बाद मतदान केंद्रों पर कतार लगी नजर आई। आसमान से धूप बरस रही थी बावजूद इसके अपनों को वोट डालने की होड़ देखी गई। महिलाएं घूंघट में मतदान करने पहुंची तो वहीं पुरुषों ने जमकर मतदान किया। जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए टेंट के इंतजाम किए थे जिसकी छाया में बैठकर लोग मतदान करते नजर आए। कुछ जगह पर जहां ज्यादा भीड़ नजर आई वहां लोगों ने धूप की परवाह नहीं की और ग्रामीण सरकार चुनने के लिए लोग बेताब दिखाई दिए। खनियाधाना और बदरवास के कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे होने वाले मतदान के बावजूद जब 3 बजे भी लोग वोट नहीं डाल पाए और लाइन में लगे दिखाई दिए तो जिला प्रशासन ने उन्हें टोकन देकर देर तक मतदान कराया। कुछ जगह पर शाम तक मतदान होता रहा। इस तरह कुल मिलाकर जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। बदरवास में अंत में82.63% जबकि खनियाधाना में कुल 85.91% मतदान हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें