
धमाका चुनाव: नगर के वार्ड 19 में कांग्रेस ने छोड़ रखा मैदान, भाजपा के रामसिंह यादव की निर्दलीय विनीत रामू गुर्जर से सीधी टक्कर
शिवपुरी। नगर पालिका के चुनाव में यूं तो कई वार्ड में मुकाबले रोचक दौर में हैं लेकिन आमने सामने की बात करें तो यह हालात वार्ड 19 में हैं। यहां से कांग्रेस ने तो मैदान ही खाली छोड़ दिया और रण छोड़ दास हो गई जबकि भाजपा ने तीन बार के पुराने पार्षद रामसिंह यादव पर भरोसा जताया है। सांसद केपी यादव के कोटे से उन्हें टिकिट दिया गया है उनके पिता भी नगर पालिका में पार्षद रहे हैं। जबकि सिंह नेता प्रतिपक्ष रहे हैं और उनका खासा जनाधार हैं। यही वजह जानकी वे अपनी जीत के लिए आशान्वित हैं। तो दूसरी तरफ भाजपा से टिकिट की आस लगाए पूर्व पार्षद विनीत रामू गुर्जर ने जब टिकिट नहीं मिला तो निर्दलीय ताल ठोक रखी हैं और नाम वापिसी के दिन इस वार्ड में निर्दलीय चुनाव की चली तेज हवा को थामते हुए चुनाव के हालात तय कर दिए नतीजे में यह वार्ड अब आमने सामने की जंग लड़ रहा हैं। रामू ने मुकाबले को रोचक बना दिया हैं और वार्ड में वे जीत को लेकर आशान्वित हैं। खेर नतीजा चाहे जो भी हो लेकिन फिलहाल तराजू बेलेंस नजर आ रही हैं और जनता जिसे अधिक प्यार देगी उसके सर पार्षद का राज होगा।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें