
धमाका ग्रेट: लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने लायनस्टिक ईयर 2022-23 की शुरुआत क्लब के CA व डॉक्टर को सम्मानित करके की
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने लायनस्टिक ईयर 2022-23 की शुरुआत डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटस डे पर क्लब के CA व डॉक्टर को सम्मानित करके आरम्भ की। लायन CA अखिल गोयल, CA वेदांत सिंघल , लायन सीए मोहित जैन लायन CA सेतु अग्रवाल ,लायन डॉक्टर नितेश शर्मा, डॉक्टर निशा गोयल को क्लब के अध्यक्ष लायन पौरुष मित्तल ,जोन चेयरपर्सन लायन गोपिन्द्र जैन ,सचिव अर्पित बंसल ने सम्मानित किया , इस अवसर पर क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल , लायन हिमांशु गुप्ता, लायन शैलेंद्र गर्ग,पुनीत गोयल, संदीप अग्रवाल, मोहित बिंदल, सोनू गोयल, शुभम गोयल, अनुज गोयल,डॉ. नितेश शर्मा, डॉ. निशा गोयल, क्लब में पधारे नवीन सदस्य प्रशांत मित्तल, कपिल अग्रवाल, का माला पहनाकर स्वागत किया गया , आभार सचिव अर्पित बंसल ने व्यक्त किया इस अवसर पर टीम 2022-23 टीम ने वर्ष भर सेवा गतिविधियों का संकल्प लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें