-स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाईजरी रैबीज के मनुष्य और मवेशी में दिखे लक्षण तो करें तत्काल सूचित
शिवपुरी। 01 जुलाई 2022। कोलारस विकासखण्ड के ग्राम बेंहटा में रैबीज नामक बीमारी से एक युवक की मृत्यु की सूचना के बाद ग्राम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण करा कर 22 ग्रामीणों को एंटी रैबीज बैकसीनेशन कराया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलारस विकासखण्ड के ग्राम बेंहटा से युवक के रैबीज से मरने का सूचना प्राप्त हुई जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस से स्वास्थ्य टीम को भेजकर ग्राम में सर्वेक्षण कराया गया तथा ग्राम के 22 लोगों को एंटी रैबीज बैकसीनेश कराया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को मृतक के संबंध में ग्रामीण से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई जिसमें मुख्य बात यह पाई गई कि वर्तमान में मृतक को किसी पागल जानवर ने नहीं काटा था परंतु लगभग 7 माह पूर्व ग्राम के एक वृद्ध को पागल जानवर द्वारा काटे जाने पर उन्हें रेबीज हुआ था जिसकी देखभाल मृतक द्वारा की गई थी जिसमें वृद्ध की मृत्यु के बाद युवक में भी प्राणघातक बीमारी रेबीज के लक्षण परीलक्षित होने से उसकी मृत्यु हो गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने आम जनता से यह अपील है कि यदि कोई पागल जानवर अथवा रेबीज के लक्षणों वाला जानवर ग्राम में कहीं पाया जाता है तो उसकीजानकारी तत्काल पशु विभाग में देवें एवं उपरोक्त लक्षणों से युक्त गाय भैंस बकरी के दूध का सेवन न करें तथा एेसी घटना की जानकारी प्राप्त होने पर समीपस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिले पर पहुंच कर अपना एन्टी रेबीज वैक्सीनेशन करावे। डॉ जैन के अनुसार रेबीज एक प्राण घातक बीमारी है जो पागल जानवर द्वारा काटे जाने से मनुष्य में फैलती है इसका प्रथम दिन ही से ही उपचार प्रारंभ किया जाना आवश्यक है एवं एंटीरेबीज वैक्सीन लगवाई जानी आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें