
धमाका चुनाव: पहले चरण में नप खनियाधाना, रन्नौद, बदरवास के पार्षदों के भाग्य पेटी में बंद, बदरवास में 73.25, रन्नौद में 86.43 और खनियाधाना में 73.65 प्रतिशत वोट पड़े
शिवपुरी। जिले में नगरीय निकाय चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया। आज रन्नौद, खनियाधाना और बदरवास नगर परिषदों के पार्षदों के भाग्य मत पेटी में कैद हो गए। अब 17 को परिणाम आएंगे। मतदान खत्म होने पर आई अंतिम मतदान रिपोर्ट में बदरवास में 73.25, रन्नौद में 86.43 और खनियाधाना में 73.65 प्रतिशत वोट पड़े। बदरवास में पुरुष 76.30 और महिला 69.99, रन्नौद में पुरुष 87.01, महिला 85.70, खनियाधाना में पुरुष 75.45 और महिलाओं का प्रतिशत 71.75 रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम गणेश जायसवाल ने मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें