
धमाका ब्रेक: नपा चुनाव की हवा को पूरी तरह भाजपा की तरफ मोड़ने 9 जुलाई को शिवपुरी आ रही श्रीमंत
शिवपुरी। विकास के लिए कटिबद्ध मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया शनिवार को शिवपुरी आ रही हैं। नगरीय चुनाव में शिवपुरी के लिए कुछ खास करने के इरादे से श्रीमंत नपा में भाजपा के सुयोग्य पार्षद चाहती हैं। जिसके चलते श्रीमंत खुद नपा चुनाव को नेट टू नेट ले रही हैं। माना जा रहा हैं की अब श्रीमंत शिवपुरी में लगातार रुककर नपा चुनाव की हवा को पूरी तरह भाजपा की तरफ मोड़ने आ रही हैं। श्रीमंत कल सुबह 11बजे गतिमान एक्सप्रेस से ग्वालियर आ रही है। तत्पश्चात शिवपुरी आएंगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें