* 23 बार के विश्व चैंपियन माइकल टाॅड बने जन आकर्षण का केंद्र
ग्वालियर। 23 बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध आर्म रेसलर माइकल टाॅड की ग्वालियर में धूम मची हुई है। अमेरिका के आर्म पहलवान शहर में आए हुए हैं और जन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। वे लक्ष्मीबाई नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ फिजिकल ऐजुकेशन (एलएनयूपीई) में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रो-पंजा लीग में शिरकत करने आए हैं। भारतीय आर्म रेसलिंग फेडरेशन के तत्वावधान में 22 से 24 जुलाई तक एशिया के सबसे बड़े आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट प्रो-पंजा लीग का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को एशियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष जीनबेक मुकामबेटव, भारतीय आर्म रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष हासिम रजा जवेथ एवं विश्व चैंपियन माइकल टाॅड उर्फ "द माॅन्स्टर" ने प्रो-पंजा लीग का शुभारंभ किया।
प्रो-पंजा लीग के संस्थापक प्रवीण डबास एवं सह संस्थापक प्रीति झंगियानी सहित आर्म रेसलिंग अकेडमी ग्वालियर के अध्यक्ष डाॅं. केशव पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर एलएनयूपीई के कुलपति प्रो.विवेक पाण्डेय एवं स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड कोचिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशीष फुलकर विशेष रूप से उपस्थित थे।
संस्था के संस्थापक प्रवीण डबास ने बताया कि ‘‘ग्वालियर में रैंकिंग टूर्नामेन्ट, मेन लीग की प्रस्तावना की तरह आयोजित किया जा रहा है। जहां देशभर के आर्म-रेसलर्स को प्रो-पंजा लीग के माध्यम से एक बड़ा मंच प्रदान किया गया है।
तीन दिवसीय लीग में असम की चेतना शर्मा, केरल के समीर वीटी, हरियाणा के योगेश चैधरी व मध्य प्रदेश के मनीष कुमार एवं सचिन गोयल सहित देशभर के करीब 1100 आर्म रेसलर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।
प्रीति झंगियानी ने बताया कि दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए अमेरिका (यूएसए) के अरकांसस निवासी 23 बार विश्व चैम्पियनशिप के विजेता ]!आर्म-रेसलर माइकल टोड आए हुए हैं। इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के कोषाध्यक्ष प्राण प्रतिम चलिहा लीग में रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं।
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल
आर्म रेसलिंग अकेडमी ग्वालियर के अध्यक्ष डाॅ. केशव पाण्डेय ने बताया कि इस बार रैंकिंग टूर्नामेन्ट के लिए प्रो-पंजा लीग ने रोमानिया में विकसित आधुनिक टेक्नोलाॅजी साॅफ्टवेयर सिस्टम ‘आर्म स्कोर’ को अपनाया है, जिसके द्वारा मैच के परिणामों का सटीक मूल्यांकन किया जा सकेगा।
रैंकिंग टूर्नामेन्ट के बाद आर्म रेसलर मेन लीग के लिए टीमें बनाएंगे, जिसकी शुरूआत इसी साल में होने की उम्मीद है। रैंकिंग टूर्नामेन्ट और मेन लीग के बीच, टाॅप-रैंक वाले प्रो पंजा रेसलर्स के बीच मेगा मैच भी होंगे।
प्रो-पंजा लीग के आकर्षण का केंद्र बने माइकल
टॉड "द मॉन्स्टर" ने टूर्नामेंट के शुभारंभ पर कहा कि आर्म रेसलिंग पूरे विश्व में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। आर्म रेसलरों का भविष्य बेहतर होगा। इसके लिए जरूरी है कि भारत सरकार खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराए। ग्वालियर के आर्म रेसलर दुनिया में धूम मचाए हुए हैं। वो दिन दूर नहीं जब ग्वालियर कला-संस्कृति और संगीत की नगरी के साथ ही पंजा पहलवानों के नाम से भी जाना जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपनी कामयाबी के मूलमंत्र के साथ-साथ रेसलरों को आर्म रेसलिंग की तकनीक और कामयाबी के गुर बताए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें