
धमाका ग्रेट: 'एडवोकेट संजीव बिलगइयां ने जन्मदिन को बनाया यादगार, पहुंचे 'पीड़ित मानव सेवा के पावन तीर्थ' 'अपना घर आश्रम', की सेवा
शिवपुरी। हम सभी अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, सेवा निवृत्ति के खास मौकों पर कुछ न कुछ यादगार लम्हे समेटने की कोशिश करते हैं।फिर चाहे रक्तदान करना हो, होटल जाना हो, घर पर कोई आयोजन हो, मंदिर पर कथा ही क्यों न हो यह सब हम अपनी और अपनों की खुशी के लिए करते हैं, आज ऐसा ही एक यादगार कार्यक्रम जिले के जानेमाने युवा, मिलनसार 'एडवोकेट संजीव बिलगइयां ने आयोजित किया। अपने जन्मदिन को सदैव यादों में संजोए रखने के उद्देश्य को लेकर संजीव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जा पहुंचे 'पीड़ित मानव सेवा के पावन तीर्थ' 'अपना घर आश्रम', और यहां उन्होंने सेवा करते हुए अपने हाथों से सभी प्रभजियों को भोजन कराया। उन्हें दिन भर से सोशल साइड पर लोग बधाई देते नहीं थक रहे। धमाका की पूरी टीम और संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से उन्हें जन्मदिन की बधाई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें