
धमाका ग्रेट: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भोपाल से चलकर आर.पी.एफ. की बाइक रैली शिवपुरी पहुंची, शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर किया गया जोरदार स्वागत
शिवपुरी। पश्चिम मध्य रेल मंडल भोपाल अंतर्गत शिवपुरी में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भोपाल से चलकर आर.पी.एफ. की बाइक रैली शिवपुरी पहुंची। जिसका शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आरपीएफ की बाइक रैली भोपाल स्टेशन से प्रारम्भ होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए आज दिनांक 06.07.2022 को समय 12.20 बजे शिवपुरी स्टेशन पहुंची। बाइक रैली का शिवपुरी पोस्ट पर तहे दिल से स्वागत किया गया। उक्त बाइक रैली को कल दिनांक 07.07.2022 को शिवपुरी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बाइक रैली का स्वागत उप निरीक्षक प्रभुनाथ तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम पांडे एवं सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सोलंकी, प्रधान आरक्षक नवाब सिंह, आरक्षक सत्यपाल सिंह, आरक्षक अजीत, आरक्षक अशोक सिंह व अन्य स्टाफ द्वारा किया गया। साथ ही स्टेशन प्रबंधक आरपी मीणा व अन्य रेलवे स्टाफ उपस्थित रहा। आरपीएफ द्वारा आयोजित उक्त रैली कल रेलवे स्टेशन शिवपुरी से बदरवास होते हुए गुना के लिए प्रस्थान करेगी। बाइक रैली में आरपीएफ के 15 जवान शामिल हैं। प्रतिदिन बाइक से 100 से 150 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं। भोपाल रेल मंडल की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही है। यह रैली देश के 25 प्रमुख स्टेशनों पर पहुंचेगी। बुधवार को शिवपुरी के बाद वहां से गुना के लिए रवाना होगी। भोपाल मंडल की रैली जबलपुर पहुंचकर वहां से वापसी कर साबरमती के लिए रवाना होगी और 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें