बीते साल तालाब के पानी से कट गई थी सड़क, ट्रक समा गया था गड्ढे में
बता दें कि पिछले साल शहर से गुजरे नए बाईपास पर एक तालाब लबालब हो जाने के बाद जब फोरलेन पर से पानी बह निकला था तो वह सड़क बह गई थी। बड़ा हिस्सा कटने से उसमें एक ट्रक जा समाया था। बाद में उस सड़क को रिपेयर कराया गया था।
अलर्ट जारी
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट है और उसी के नतीजे में शिवपुरी में भी जोरदार बारिश हो रही है। शहर के भदैया कुंड जलप्रपात से लेकर तवा और टुंडा भरका को सहित पूरा को के जलप्रपात भी वह निकले हैं। Mohni सागर डैम के गैट भी खुलने की खबर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें