भाजपा के मीडिया प्रभारी ने कहा भारी गड़बड़ी
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट किया कि नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में भारी संख्या में लोगों को मतदाता पर्चियां नहीं मिली और एक परिवार के वोट कई मतदान केंद्रों पर विभाजित कर दिए गए। इस कारण कई लोग वोट ही नहीं डाल पाए। चुनाव आयोग बताए, इसके लिए जिम्मेदार कौन है ? @ECISVEEP #MadhyaPradesh
लोगों ने कसा भाजपा पर तंज
इस अव्यवस्था को लेकर कई लोगों ने भाजपा पर भी तीर छोड़े हैं। ललित तोमर ने लिखा, चुनाव आयोग को नि:संदेह ध्यान देना चाहिये । लेकिन वो पन्ना प्रमुख, वार्ड अध्यक्ष और न जाने कौन कौन किस दिन के लिये बनाये जाते है ? होम वर्क नाम का भी कोई काम होता है । मैनेजमेंट की भाषा में उसे ही प्रोएक्टिवनेस कहते है।
डॉक्टर प्रवेश भदौरिया ने लिखा अभी तक पार्टियों के प्रत्याशी भी अपने स्तर पर पर्चियां बांटते थे लेकिन इस बार इक्का दुक्का जगह को छोड़कर यह दिखा ही नहीं। प्रत्याशी अब पार्टी के भरोसे बैठे हैं, लहर के भरोसे, मोदीजी-शिवराजजी के भरोसे कब तक जीतना चाहेंगे?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें