शिवपुरी। एक समय ऐसा था जब शिवपुरी निवासी ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के लिए इंदौर, दिल्ली, ग्वालियर, झांसी का रुख किया करते थे लेकिन अब नगर में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर शो रूम मौजूद हैं। जिन पर महानगरों से बढ़कर उत्पाद श्रंखला मिलती है। दाम कम और डिस्काउंट के साथ विस्तृत श्रृंखला मिल जाती हैं। यही वजह है की नामी कंपनियां शिवपुरी पर फोकस करती हैं और ब्रांड न्यू लॉन्चिंग का भी ख्याल रखती हैं। आज हम बात कर रहे हैं नगर के प्रतिष्ठित अग्रवाल अप्लायंसेज विष्णु मंदिर शो रूम की जहां LG कंपनी के आरएम रोहित केसकामत पधारे। जिन्होंने अग्रवाल अप्लायंसेज शोरूम का अवलोकन किया। उनके साथ एलजी कंपनी के ब्रांच मैनेजर आलोक सांगुरी भी मोजूद रहे जबकि अग्रवाल अप्लायंसेज के संचालक विष्णु अग्रवाल एवं पुनीत अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रोहित जी ने LG कंपनी के साइड बाय साइड बड़े रेफ्रिजरेटर का नया मॉडल लांच किया। उन्होंने उसकी खूबी बताते हुए कहा की बाजार में उपलब्ध सभी इस तरह के प्रोडक्ट में नवीनतम सुविधाओं से लैस यह रेफ्रीजरेटर है। ग्राहकों को यह बेहद पसंद आ रहा हैं।
बताया क्यों सर्वश्रेष्ठ है फ्रंट लोड वाशिंग मशीन
एक तरफ RM Rohit ji ने रेफ्रीजरेटर को लॉन्च किया तो दूसरी तरफ एलजी कंपनी की फ्रंट लोड वाशिंग मशीन के बारे में बताया की यह इस सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है, किस तरह सर्वश्रेष्ठ हैं तो इसके बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई।
नए प्रोडक्ट की दी जानकारी
इस अवसर पर कंपनी के नए प्रोडक्ट और योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी और बताया की LG कंपनी हमारे शिवपुरी के लिए कुछ और नई सुविधाएं देने जा रही है, जिसका शिवपुरी शहर की जनता को भरपूर लाभ मिलेगा।
संचालक पुनीत बोले, आते रहिए आप, बढ़ता है उत्साह
अग्रवाल अप्लायंसेज के संचालक पुनीत अग्रवाल ने आरएम रोहित केसकामत से कहा की आप शिवपुरी आते रहिए आपके आने से हमारे उत्साह में वृद्धि हुई हैं साथ ही रक्त का संचार हुआ है। पुनीत ने उन्हें विश्वास दिलाया की LG कंपनी की जो स्कीम और सुविधाएं हैं उसका पूरा फायदा शिवपुरी वासियों को दिया जाएगा। संचालक विष्णु अग्रवाल ने आरएम रोहित जी एवं बीएम आलोक सांगली जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें