शिवपुरी। हाल ही में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 38 से निर्वाचित हुए वेदांश सविता जो कि मध्य प्रदेश के सबसे युवा पार्षद है उनका का आज 22 वा जन्मदिन है। वेदांश पूर्व मैं बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे हैं एवं वर्ष 2016 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम किया।
वेदांश वर्ष 2018 से लेकर 2020 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक के दायित्व पर भी रहे।
जिसके पश्चात विधानसभा राजनीति में कदम रखा और भारतीय जनता पार्टी के एवं युवा मोर्चा के कार्यक्रम में सहभागिता की।
वेदांश वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख है।
वेदांश एक तेजतर्रार छात्रनेता रहे है एवं उनके छात्रहितों में किए गए कार्यों की वजह से युवाओं ने बड़ चड़कर कॉलेज युवाओं ने भाग लिया और भाजपा वार्ड प्रभारी मयंक दीक्षित की रणनीति से चुनाव में विजय
प्राप्त की।
वेदांश ने बताया कि उनका लक्ष्य यह रहेगा की उन्होंने जो संकल्प पत्र चुनाव में जारी किया था उन सभी कामों को प्राथमिकता के साथ कर हाल ही में हुई भारी बरसात की वजह से जिन इलाकों में जलभराव हुआ था उन स्थानों पर जल निकासी को व्यवस्था करवाना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें