शिवपुरी। वनवासी क्षेत्रों में बनवासी लोगों के उत्थान के हित में कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था एकल ग्रामोत्थान के बैनर तले आज एक चलित कंप्यूटर लैब का शुभारंभ अपने जन्मदिन के अवसर पर एकल अभियान की कार्यकर्ता श्रीमती सविता राजेंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर एकल अभियान की प्रमुख श्रीमती ज्योति मजेजी, देवेंद्र मजेजी, राजेंद्र जैन ने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एवं शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल एवं शिवपुरी के जिलाधीश डॉ अक्षय सिंह के सानिध्य में उद्घाटन किया।
कंप्यूटर चलित लैब में नौ कंप्यूटर लगे हुए हैं जिनसे एकल ग्राम उत्थान के अंतर्गत आने वाले समस्त वनवासी ग्रामों में जाकर वहां के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस अवसर पर एकल ग्रामोत्थान के राष्ट्रीय कार्यकर्ता दिलीप जी बाड़ीबाल विशेष रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें