शिवपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुरण समिति ने ग्राम कांकर और सतनवाडा कला ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में महिलाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया चंदनसिंह धाकड और रमेश चंद्र सेन के द्वारा लोगों को तिरंगा के महत्व के बारे में बताया की कि हमे इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाना है तिरंगा के लिए देश के कितने वीर सपूत ने वलिदान दिया तब जा कर हमे आजादी मिली ग्राम में रैली हनुमान मंदिर बामोर से प्रारंभ होकर पूरे ग्राम में नारे लगाते हुये हनुमान जी के मंदिर पर रैली का समापन किया इसके बाद परसाद वितरण किया।
ग्राम विकास प्रस्फुरण समिति ग्राम कांकर के अध्यक्ष चंदनसिंह धाकड सतनवाडा कला के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र सेन सतनवाडा कला के उप सरपंच मनोज कुशवाह कोरोना वालेंटियर देवेंद्र कुशवाह, रामनरेश रावत,और BSW छात्र श्रीमती रचना कुशवाह,मिथुन धाकड व बच्चे ग्रामीण जन और महिलाओं आदि उपस्थित थे।
ग्राम विकास प्रस्फुरण समिति ग्राम कांकर के अध्यक्ष चंदनसिंह धाकड सतनवाडा कला के अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र सेन सतनवाडा कला के उप सरपंच मनोज कुशवाह कोरोना वालेंटियर देवेंद्र कुशवाह, रामनरेश रावत,और BSW छात्र श्रीमती रचना कुशवाह,मिथुन धाकड व बच्चे ग्रामीण जन और महिलाओं आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें