शिवपुरी। लायंस रायजर्स द्वारा आयोजित वैक्सीन कैम्प मे क्लब के युवाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया , इस अवसर पर वैक्सीन लगवाने वालों को क्लब की और से रिफ्रेशमेंट भी कराया गया , स्थानीय शिवमंदिर टॉकीज पर लगाये इस कैम्प मे अलका श्रीवास्तव जी ने एक सैंकड़ा लोगों को वैक्सीन लगाई, इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन पौरुष मित्तल सचिव अर्पित बंसल , जोन चेयरपर्सन गोपिन्द्र जैन , पूर्व अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, अनुज गोयल, प्रशांत मित्तल, मोहित बिंदल, पुनीत गोयल, मोहित जैन, निखिल गोयल, अंकित भसीन, शैलेन्द्र गर्ग, प्रिंस सहगल,शिवम् अग्रवाल कैम्प के पश्चात लायन डिस्ट्रिक्ट 3233 E 1 मे कैबिनेट मेंबर बने लायन अशोक रंगढ़ , लायन धर्मेंद्र जैन व अलका श्रीवास्तव जी का सम्मान किया गया। कैम्प मे पहली वैक्सीन लायंस क्लब रायजर्स अध्यक्ष लायन पौरुष मित्तल व लायन क्लब शिवपुरी सेंट्रल के अध्यक्ष लायन कपिल सहगल ने लगवाई, अंत मे आभार सचिव अर्पित बंसल के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें