शिवपुरी। आपने अक्सर सुना होगा की सांप ने चूहे निगल लिए लेकिन सांप ने सांप को निगल लिया ये शायद ही देखा या सुना होगा। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। जिले के नरवर स्थित ग्राम चकरामपुर में ये रोचक मामला सामने आया हैं। यहां एक क्लीनिक में जब डॉक्टर ने सांप देखा तो उन्होंने रेस्क्यू एक्सपर्ट सलमान पठान को बुलाया। अब तक सैकड़ों विषेले सांप पकड़ चुके सलमान फिल्मी हीरो की तरह मौके पर आए। उन्होंने देखा तो कोबरा अंदर बैठा हुआ था। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मोजूद थे। जिनसे सलमान ने कहा की लगता है यह चूहे निगलकर बैठा है। वे जल्द ही उसे पकड़कर क्लीनिक से बाहर लाए और जेसे ही जमीन पर रखा। सांप के मुंह से सांप बाहर निकलता दिखाई देने लगा।ठीक इस तरह जेसे ही सांप के मुंह से सांप लोगों ने निकलते देखा तो लोग अवाक रह गए बोले, हाय दईया जे का है। दरअसल शिवपुरी जिले के चकरामपुर गांव में आज शुक्रवार को एक क्लीनिक में 6 फीट लंबा कोबरा सांप निकला। क्लीनिक संचालक रंजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि सुबह जब उन्होंने क्लीनिक खोली तो अंदर काले रंग का सांप दिखा, जिसे देख वह डर गए और इसकी सूचना ग्रामीणों के साथ सर्प एक्सपर्ट सलमान पठान को दी। सलमान ने सांप को पकड़ा जो 6 फीट लंबा कोबरा था। जब उसे पकड़कर बाहर आए तो उसने मुंह से सांप उगला जिसे देख लोग अवाक रह गए।









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें